साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम 22 दिन के ब्रेक पर है, लेकिन खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे। वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी खेलते दिखेंगे। 2026 में भारतीय टीम 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से अभियान की शुरुआत करेगी।
भारतीय टीम ने पिछली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसमें कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका मिला था। केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।
यशस्वी-ऋतुराज टीम में होंगे
शुभमन गिल की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी तय है। ऐसे में कप्तानी में बदलाव दिखने को मिलेगा। हालांकि, श्रेयस की वापसी की संभावना नहीं है। ऐसे में यशस्वी के साथ-साथ ऋतुराज भी स्क्वाड में बने रहेंगे। यशस्वी पहले से ही बतौर रिजर्व ओपनर टीम में थे। साउथ अफ्रीका सीरीज में बतौर बल्लेबाज टीम में चुने गए ध्रुव जुरेल की छुट्टी होना तय है, क्योंकि ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में होंगे।
वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से एक को मिलेगा मौका
तिलक वर्मा भी टीम में बने रहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम में नहीं चुना जाएगा। वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से एक खिलाड़ी को टीम में चुना जाएगा। रविंद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिलना तय है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है। प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप को भी मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का चयन हो सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर),ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी,हर्षित राणा,प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह,ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल,तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल।
