ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए को दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए इंडिया टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है तो वहीं ध्रुव जुरेल टीम के उप-कप्तान होंगे।

नीतिश कुमार रेड्डी को मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इस टीम में इंजरी से वापसी करने के बाद नितीश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया गया है। इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं जिसका पहला मैच 16 सितंबर से शुरू होगा तो वहीं दूसरा मैच 23 सितंबर से खेला जाएगा। ये दोनों टेस्ट मैच लखनऊ में ही खेले जाएंगे।

आयुष बदोनी भी बने इंडिया टीम का हिस्सा

इंडिया की टीम में ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी शामिल किया गया है जो इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए थे तो वहीं टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में एन जगदीशन हैं जिन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 197 रन की पारी खेली थी। ध्रुव-जुरेल टीम के उप-कप्तान होने के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करेंगे। आयुष बदोनी को भी इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है।

दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे राहुल और सिराज

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे जबकि दूसरे टेस्ट मैच में वो इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा और उसमें रोहित शर्मा के भी खेलने की संभावना जताई जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए की 15 सदस्यीय टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।