भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। कयास लगाया जा रहा है कि अपनी इंजरी की वजह से वो आईपीएल 2023 का हिस्सा तो नहीं ही होंगे और अगर उनकी सर्जरी हुई तो वो अगले छह से आठ महीनों के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं। इन सारी बातों के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है और वो ये कि श्रेयस अय्यर कम से कम अभी सर्जरी नहीं करवाने जा रहे हैं। क्रिकबज के मुताबिक वो अभी सर्जरी करवाने के बजाए रेस्ट लेने और रिहैब करने पर विचार कर रहे हैं।
एनसीए की तरफ से ये सिफारिश की गई है कि सर्जरी से पहले श्रेयस अय्यर ये देखना चाहते हैं कि क्या इस स्टेज पर उनकी चोट को बिना ऑपरेशन के ठीक किया जा सकता है। एनसीए ने अपनी इस सिफारिश में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारतीय टीम प्रबंधन दोनों को ही लूप में रखा है। डिसिजन मेकर्स अब ये देखेंगे कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्ड के कप्तान श्रेयस अय्यर 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान किसी चरण में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि उनका आईपीएल में शुरुआती दिन से हिस्सा लेना संभव नहीं दिख रहा है, लेकिन उन्हें निर्णायक रूप से पूरी तरह से सीजन से बाहर नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने से अधिक वनडे वर्ल्ड कप में भारत के अभियान का हिस्सा बनने को बेताब हैं और अगर उनकी सर्जरी होती है तो उन्हें कम से कम छह-सात महीने के लिए क्रिकेट से दूर होना होगा और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अक्टूबर-नवंबर तक वो मैदान पर वापसी कर लें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बाद उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई थी और मुंबई के रीढ़ विशेषज्ञ अभय नेने ने उन्हें 10 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी थी। एक्टपर्ट की सलाह के बाद वो फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। आपको बता दें कि श्रेयस की पीठ का दर्ज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान बढ़ गया था और फिर उन्हें उस मैच से ब बाहर होना पड़ा था।