आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन 59वें मैच के आयोजन से ठीक पहले बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस लीग को एक सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया। आईपीएल में अब तक खेले जा चुके 58 मैचों में जमकर छक्के लगाए गए, लेकिन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऋषभ पंत की टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बाजी मारी।

छक्के लगाने में पहले नंबर पर रहे पूरन, श्रेयस तीसरे तो सूर्या चौथे नंबर पर

आईपीएल में खेले गए 58 मैचों की बात करें तो इन मैचों में सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन ने लगाए जिसकी संख्या 34 रही। पूरन ने इस लीग में खेले 11 मैचों में 410 रन बनाए और इतने छक्के जड़े जबकि दूसरे नंबर पर पंजाब के अनकैप्ड प्लेयर प्रियांश आर्या रहे। प्रियांश ने 12 मैचों में 417 रन बनाए और कुल 28 छक्के लगाए जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रहे जिन्होंने 12 मैचों में 405 रन बनाए और कुल 27 छक्के लगाए।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 12 मैचों में 510 रन बनाए और 26 छक्के जड़े जबकि उनके साथ चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से रियान पराग हैं जिन्होंने 12 मैचों में 26 छक्के लगाए और 377 रन बनाए। पांचवें नंबर पर लिस्ट में यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 12 मैचों में 25 छक्के लगाए हैं और उन्होंने 473 रन बनाए हैं।

इस सीजन के 58 मैच तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बैटर

रैंकप्लेयरमैचइनिंगरनछक्के
1निकोलस पूरन111141034
2प्रियांश आर्या121241728
3श्रेयस अय्यर121240527
4सूर्यकुमार यादव121251026
5रियान पराग121237726
6यशस्वी जायसवाल121247325
7प्रभसिमरन सिंह121248724
8जोस बटलर111150022
9मिचेल मार्श101037820
10अजिंक्य रहाणे121137520