PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गई। पंजाब ने अपनी लड़खड़ाती बल्लेबाजी को सहारा देने के लिए इस मैच में इम्पैक्ट बल्लेबाज के रूप में सरफराज खान के भाई मुशीर खान को मैदान पर उतारा। मुशीर खान का ये आईपीएल डेब्यू मैच था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और 3 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए।

इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला पूरी तरह से सटीक साबित हुआ। आरसीबी के तेज गेंदबाजों और स्पिनर ने मिलकर पंजाब को 101 रन पर निपटा दिया। पंजाब की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर में भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 14.1 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई। बेंगलुरु को इस मैच में जीत के लिए 102 रन का टारगेट मिला। पंजाब का ये आईपीएल में चौथा सबसे कम स्कोर रहा।

मुशीर खान का हुआ डेब्यू, लेकिन डक पर हुए आउट

मुशीर खान को इस मैच में बैटिंग करने के लिए 8वें नंबर पर भेजा गया जब इस टीम के 6 विकेट 60 रन के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन मुशीर आए और चले गए। वो सुयश शर्मा की गेंद पर बिना खाता खोले LBW आउट हो गए। इस मैच में पंजाब की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और मार्कस स्टोइनिस टीम के लिए सबसे बड़े स्कोरर रहे जिन्होंने 17 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली।

आरसीबी के विरुद्ध प्रियांश आर्या ने 7 जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 2 रन बनाए जबकि जोश इंगलिश 4 तो नेहल वढ़ेरा 8 रन पर पवेलियन लौट गए। शशांक सिंह ने 3 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए सुयश शर्मा ने 3 विकेट लिए जबकि यश दयाल ने 2, जोश हेजलवुड ने 3 तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता मिली।