Syed Mushtaq Ali Trophy : भारत का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आज पहला दिन था। जहां आज एक तरफ चेतेश्वर पुजारा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया। वहीं मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तो सिक्किम के गेंदबाजों पर कहर ढा दिया। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में ग्रुप सी का मुकाबला मुंबई और सिक्किम के बीच खेला गया। इस मैच में श्रेयस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 55 गेंदों में 147 रन ठोक दिए। श्रेयस की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे मात्र 11 रन बनाकर चलते बने। रहाणे के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस ने सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 213 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंद में 63 रन बनाए। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन बनाए। अगर मुंबई 6 रन और बना देती तो टी20 मैचों में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाता।
इस विशाल लक्ष्य के जवाब में सिक्किम मात्र 104 रन पर ढेर हो गई और मुंबई ने ये मैच 154 रनों से जीत लिया। इस आतिशी पारी की मदद से श्रेयस टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस से पहले ये रिकॉर्ड भारतीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम था। पंत ने दिल्ली की ओर से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की पारी खेली थी। अय्यर के पास क्रिस गेल के 175 रनों को रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका था। लेकिन वह 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए।