भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। इस सीरीज से पहले मंगलवार को टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई। वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को अभी हरी झंडी नहीं मिली है। उनके मैच खेलने की परमिशन को एक हफ्ते बढ़ाया गया है और वह 9 जनवरी को ही फील्ड पर उतर सकते हैं अगर पूरी तरह रिकवर हुए।
इससे पहले खबरें थीं कि वह 3 जनवरी और 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेलेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्हें मैच फिट होने में एक हफ्ता और लगेगा। लिहाजा अय्यर अब न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से लगभग बाहर हो गए हैं या अगर वह आते भी हैं तो आखिरी वनडे से पहले उनका उपलब्ध होना मुश्किल है। ऐसे में एक खिलाड़ी की लॉटरी फिर लगने वाली है।
ऋतुराज गायकवाड़ को मिलेगा मौका?
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋतुराज का मौका मिला था। उन्होंने दो पारियों में से एक में बेहतरीन शतक भी जड़ा था। उसके बाद अब न्यूजीलैंड सीरीज में भी वह अय्यर की जगह नंबर 4 की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में इंतजार करना पड़ सकता है या फिर वह स्क्वाड से बाहर भी हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल बैठेंगे बाहर?
यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने आखिरी वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेली थी और टीम को आसान जीत दिलाई थी। अब न्यूजीलैंड सीरीज में इसके बावजूद यशस्वी को बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की वापसी लगभग तय है और वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग भी करेंगे। ऐसे में यशस्वी को प्लेइंग 11 में शायद ही मौका मिल पाएगा।
श्रेयस अय्यर को नहीं मिली हरी झंडी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को झटका
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत का संभावि वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन/ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा।
