India A vs Australia A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 सितंबर से खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी। इस टेस्ट सीरीज में इंडिया की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है जो इस सीरीज के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता तलाशेंगे।
नंबर 4 पर खेल सकते हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पर इस टेस्ट सीरीज में अपनी टीम को जीत दिलाने का दबाव होगा साथ ही अपनी बल्लेबाजी की धार को भी चमकाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ श्रेयस पहले टेस्ट मैच में चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं जबकि भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत अभिमन्यु ईश्वरन और एन जगदीशन कर सतके हैं। एन जगदीशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था।
इस टीम में तीसरे नंबर पर साई किशोर को मौका दिया सकता है जबकि ध्रुव जुरेल टीम के उप-कप्तान हैं और वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे। बैटिंग क्रम में जुरेल छठे नंबर पर खेल सकते हैं जबकि देवदत्त पडीक्कल को 5वें नंबर पर आजमाया जा सकता है। नितीश कुमार रेड्डी इंजरी के बाद इस मैच के जरिए वापसी कर सकते हैं और इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन में बतौर ऑलराउंडर उन्हें शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानव सुधार को टीम में मौका दिया जा सकता है जो स्पिन ऑलराउंडर हैं जबकि तनुष कोटियान भी टीम में बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जगह बना सकते हैं। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद को भी जगह दी जा सकती है।
पहले टेस्ट के लिए इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन, साई किशोर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, नीतिश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, तनुष कोटियान प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद,
I