Shreyas Iyer And Amelia Kerr Named ICC Player Of The Month: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर को फरवरी 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना गया है। अय्यर ने फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। अय्यर के साथ इस रेस में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज वृति अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी भी शामिल थे, लेकिन बाजी श्रेयस के हाथ लगी।

श्रेयस अय्यर ने अपने अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 80 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 16 गेंदों में 25 रन ठोके थे। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 मैच में सबसे ज्यादा 204 रन बनाए थे। इसमें उनके 3 पचासे शामिल हैं।

श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए थे। उनका स्ट्राइक रेट (174.36) भी शानदार रहा। उन्होंने तीन मैचों में नाबाद 57 (28 गेंद), नाबाद 74 (44 गेंद) और नाबाद 73 (45 गेंद) रन बनाए। उन्होंने कुल मिलाकर 20 चौके और 7 छक्के लगाए।

श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 62.00 के औसत से 186 रन बनाए। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि, टेस्ट सीरीज के आंकड़ों को प्लेयर ऑफ द मंथ चुनने के लिए नहीं शामिल किया गया, क्योंकि सीरीज के दोनों टेस्ट मैच मार्च में खेले गए।

फरवरी 2022 में ऐसा रहा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच।
  • श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में मैन ऑफ द मैच।
  • श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में मैन ऑफ द मैच।
  • श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज।
  • आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ।

अमेलिया केर को महिलाओं में महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने भारत के खिलाफ सफेद गेंद की घरेलू सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। केर ने भारतीय कप्तान मिताली राज और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया। एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड की 18 रन की जीत में उन्होंने 17 रन जोड़े और 25 रन देकर दो विकेट झटके।

वह वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 117.67 के औसत से 353 रन बनाए, जबकि 7 विकेट भी झटके। उन्हें दूसरे और चौथे वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। वह न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का अहम हिस्सा हैं। वह विश्व कप में अब तक 111 रन जोड़ने के अलावा पांच विकेट झटक चुकी हैं। अमेलिया केर ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में 67.67 के औसत से 203 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं।