Vijay Hazare Trophy 2025-26: अभिषेक शर्मा की कप्तानी में पंजाब ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई को एक रन से हरा दिया विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के 7वें चरण के मैच में हरा दिया। हालांकि इस हार से मुंबई पर कोई असर नहीं पड़ा और ये टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। पंजाब की टीम भी अगले दौर में पहुंच गई है।

इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग की थी और इस टीम ने 45.1 ओवर में 216 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 217 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई और उसे एक रन से करीबी हार मिली। इस सीजन में मुंबई की ये 7 मैचों में दूसरी हार रही तो वहीं पंजाब की टीम ने 7 में से अपना छठा मैच जीता।

श्रेयस-सरफराज ने खेली शानदार पारी

पंजाब के खिलाफ मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के और 4 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 132.35 का रहा। वहीं सरफराज खान ने 20 गेंदों पर तूफानी 62 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव फेल रहे और उन्होंने सिर्फ 15 रन की पारी खेली। मुशीर खान ने 21 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 23 रन जबकि शिवम दुबे ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए।

सरफराज खान ने 15 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक; अभिषेक शर्मा के एक ओवर में ठोक दिए 30 रन

मुंबई ने 24 रन पर गंवाए 4 विकेट

इस मैच में एक समय पर मुंबई की टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी और इस टीम के 4 विकेट 191 रन पर गिरे थे, लेकिन अगले 24 रन के अंदर इस टीम ने 6 विकेट गंवा दिए और मैच भी गंवा दिया। पंजाब के लिए मयंक मार्कंडे ने घातक बॉलिंग करते हुए 5.2 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि गूरनूर बरार ने 10 ओवर में 57 रन देकर 4 विकेट चटकाए। गूरनूर सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुशीर खान ने लिए 3 विकेट

पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह (57 रन) और रमनदीप सिंह (72 रन) ने अर्धशतक लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। मुंबई की तरफ से मुशीर खान ने सबसे घातक गेंदबाजी की और उन्होंने 9.1 ओवर में 37 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके तो वहीं शिवम दुबे ने भी 7 ओवर में 20 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

Ashes 2025-26: 629 रन बनाकर देखते रह गए हेड, 5 मैचों में इतने विकेट लेकर स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द सीरीज