श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2024 में आईपीएल खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी और ये इस टीम का इस लीग में तीसरा टाइटल था, लेकिन कोलकाता फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। श्रेयस अय्यर के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं था, लेकिन अब उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की सीनियर चयन समिति ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

श्रेयस अय्यर करेंगे मुंबई की कप्तानी

एमसीए की सीनियर चयन समिति ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठक की। 23 तारीख से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इस चयन समिति ने श्रेयस अय्यर को मुंबई का कप्तान नियुक्त किया।

चयन समिति के मुताबिक इस टूर्नामेंट में कप्तानी करने के लिए श्रेयस अय्यर सबसे बेस्ट विकल्प हैं। श्रेयस को कप्तान बनाए जाने के बाद मौजूदा रणजी सीजन में मुंबई की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे अब उनके अंडर में खेलते हुए नजर आएंगे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एमसीए की चयन समिति ने रहाणे को सूचित कर दिया था कि वो शॉर्ट फॉर्मेट में मुंबई टीम के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को देख रहे हैं।

/

पृथ्वी शॉ को टीम में किया गया शामिल

इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है जिन्हें रणजी ट्रॉफी के मैच से बाहर कर दिया गया था और अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कहा गया था। एमसीए का मानना है कि पृथ्वी ने अपनी फिटनेस में सुधार किया है और वो सफेद गेंद के क्रिकेट में टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि श्रेयर अय्यर सैयद मुश्ताक अली के लिए मुंबई टी20 टीम की अगुआई करेंगे और टीम में पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। रहाणे अब अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे क्योंकि एमसीए को लगता है कि अय्यर इस प्रारूप के लिए कप्तान के रूप में सही विकल्प हैं। ऑलराउंडर शिवम दुबे, मुशीर खान और तुषार देशपांडे अभी तक अपनी इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और यही वजह है कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं दी गई।