श्रेयस अय्यर वर्ल्ड क्रिकेट में खुद को एक बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर चुके हैं और वह अपने स्टाइलिश स्ट्रोक और मैच जीतने वाले प्रदर्शन के लिए बखूबी जाने जाते हैं। अपनी बल्लेबाजी के दम पर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप के अहम सदस्य बन चुके हैं, लेकिन एक अच्छे ऑफ स्पिनर होने के बावजूद वह गेंदबाजी करने से परहेज क्यों करते हैं यह एक बड़ा सवाल है। श्रेयस को अपनी बल्लेबाजी कौशल के लिए जाना जाता है, लेकिन एक समय था जब वह पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी (प्रैक्टिस के दौरान) किया करते थे और यह उनकी दूसरी क्वालिटी थी।

पीठ की चोट की वजह से नहीं कर पाते गेंदबाजी

श्रेयस अय्यर ने अब एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह गेंदबाजी करने से परहेज क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत की जर्सी में गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हूं और एक समय पर मैं मुंबई में नेट्स में नियमित रूप से गेंदबाजी का अभ्यास किया करता था, लेकिन हाल ही में मैंने गेंदबाजी करना बंद कर दिया है। यह फैसला मैंने पीठ की चोट की वजह से ली क्योंकि गेंदबाजी करने से मैरे बैक पर बुरा असर पड़ सकता है।

वहीं भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच ने भी श्रेयस की भलाई के लिए उन्हें गेंदबाजी करने से मना किया। श्रेयस ने स्वीकार किया कि यह एक बलिदान है क्योंकि मुझे अपना क्रिकेट करियर लंबा करने के लिए बहुत कुछ त्याग करना होगा। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ साल में इंजरी से काफी परेशान रहे हैं और उनकी बैक की सर्जरी भी हो चुकी है।

वैसे श्रेयस अय्यर की फिरकी का जादू देखने से क्रिकेट फैंस वंचित रह गए हों, लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी सबको देखने को मिल रही है और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में 37 गेंदों पर 53 रन की अच्छी पारी खेली थी और इस मैच में भारत को 6 रन से जीत मिली थी। श्रेयस अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। वैसे श्रेयस के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खास मौकों पर गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।