Team India in T20s: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ी और कोच के तौर पर रवि शास्त्री (Ravi Shahstri) की जगह राहुल द्रविड़ ने ली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारी शुरू हुई, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए। इंग्लैंड (England) के खिलाफ सेमीफाइनल में बुरी तरह से हारकर बाहर हुए।

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की शैली पर सवाल उठे। यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा है और साल 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इनका खेल पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), इशान किशन (Ishan Kisan), संजू सैमसन (Sanju Samson) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) खिलाड़ी हैं, जिनपर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पर भरोसा जताना होगा। केवल बायलेट्रल सीरीज में खिलाते रहने से कोई फायदा नहीं होगा।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में टीम इंडिया जुटी हुई थी तब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कमजोरी सामने आ गई। वह शॉर्ट बॉल पर आउट हो रहे थे। इसी वजह से उनका चयन 15 खिलाड़ियों में नहीं हुआ। हालांकि, अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। क्रिकेट का कोई भी फ्रॉर्मेट हो जब मुंबई के इस बल्लेबाज को मौका मिलता वह खेलता है। साल 2022 में टी20 में उन्होंने 17 मैच की 17 पारियों में 35.61 की औसत से श्रेयस अय्यर ने 463 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.15 रहा। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़ा। नाबाद 74 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

इशान किशन (Ishan Kisan)

इशान किशन (Ishan Kisan) का लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में डबल सेंचुरी जड़कर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिखाया था कि किस इंटेंट से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बल्लेबाजी करनी है। 35 ओवर में ही किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया था। टी20 क्रिकेट में साल 2022 की बात करें इशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो 16 मैच में 29.75 की औसत से 476 रन बनाए। स्ट्राइक रेट 127.95 का है। इस दौरान 3 अर्धशतक जड़े। 89 उनका बेस्ट स्कोर था।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन (Sanju Samson) को गिने चुने मौकों पर खेलने को मिलता है, लेकिन अवसर को वह भुनाने की कोशिश करते हैं। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब प्रदर्शन जारी है। ऐसे में टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर संजू का टीम इंडिया में जगह पक्का हो सकता है। 6 मैच में 44.75 के औसत और 158.40 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा। 77 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के साथ सबसे बड़ी समस्या चोट है। दिसंबर 2017 में डेब्यू करने के बाद भी वह अभी तक टीम इंडिया के नियमित सदस्य फिटनेस के कारण नहीं बन पाए हैं। बल्ले के साथ-साथ वह गेंद से भी काफी प्रभावी दिखते हैं, लेकिन टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें फिट रहना होगा। साल 2022 में वह सिर्फ 1 टी20 खेल पाए। 11 वनडे में 35.33 की औसत से उन्होंने 244 रन बनाए। इस दौरान एक अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी की बात करें तो 13 विकेट लिए। न्यूजीलैंड दौरे पर इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इन्होंने दिखाया कि इनमें परिस्थिति के हिसाब से खेलने की क्षमता है।