भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेने के प्रयास में बाईं पसली में चोट लगने के बाद सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अय्यर की चोट जानलेवा हो सकती थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को लेकर सोमवार (27 अक्टूबर) को मेडिकल अपडेट दिया। बोर्ड के अनुसार स्कैन से पता चला कि अय्यर का प्लीहा (Spleen) फट गया। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखेंगे।
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर मेडिकल अपडेट पर कहा, “श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लग गई। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कैन से पता चला है कि प्लीहा (Spleen) फट गया है। उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत मेडिकली स्टेबल है और वे ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के स्पेशलिस्ट से सलाह करके उनकी चोट पर करीब से नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे ताकि उनकी रोजाना की प्रोग्रेस का पता लगा सकें।”
क्या होता है प्लीहा?
प्लीहा (Spleen) एक नरम और स्पंजी अंग है, जो पेट के ऊपर और पसलियों के नीचे स्थित होता है। यह खून को साफ करने का काम करता है, जो पुराने और डैमेज रेड ब्लड सेल्स और गंदगी को हटाता है। प्लीहा संक्रमण से लड़ने में मदद के लिए ब्लड सेल्स और व्हाइट ब्लड सेल्स को भी स्टोर करता है।
श्रेयस अय्यर को कैसे लगी चोट
श्रेयस अय्यर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। कैच लेने के बाद जमीन पर गिरे और उनकी पसली में चोट लग गई। अय्यर ने बाकी पारी में फील्डिंग नहीं की और पसलियों में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अय्यर की चोट पर पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।
