भारतीय टीम 2026 की शुरुआत वनडे क्रिकेट से करेगी। न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत आएगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम का ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। इससे पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने दिलचस्प भारतीय टीम चुनी है। उसने श्रेयस अय्यर को चुना है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया है।
चैटजीपीटी (ChatGPT) ने 15 खिलाड़ियों में 2 विकेटकीपर केएल राहुल और इशान किशन को चुना है। उसने श्रेयस अय्यर को चुना है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया है। उसने ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा है। इसके अलावा अक्षर पटेल की वापसी नहीं कराई है। उसने रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को स्पिनर के तौर पर चुना। उसने चार तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एआई से चुनी गई भारतीय टीम
बल्लेबाज / ऑलराउंडर
शुभमन गिल (कप्तान) — फिट होकर वापसी के बाद टीम की कप्तानी करेंगे।
रोहित शर्मा — सीनियर ओपनर।
विराट कोहली — मिडिल ऑर्डर में अहम खिलाड़ी।
यशस्वी जायसवाल — संभावित ओपनिंग पार्टनर।
ऋतुराज गायकवाड़ — फॉर्म में हैं और चुने जाने की संभावना है।
श्रेयस अय्यर — चोट के बाद वापसी की उम्मीद है।
विकेटकीपर / बल्लेबाज
केएल राहुल (विकेटकीपर) — पहली पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज।
इशान किशन — हालिया फॉर्म के कारण संभावित बैकअप विकेटकीपर।
ऑलराउंडर / स्पिनर
रविंद्र जडेजा — मुख्य स्पिन ऑलराउंडर।
वाशिंगटन सुंदर — स्पिन सपोर्ट / ऑलराउंड विकल्प।
कुलदीप यादव — मुख्य स्पिनर।
तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह — संभावित मुख्य तेज गेंदबाज।
हर्षित राणा — उभरते हुए तेज गेंदबाज, चुने जाने की संभावना है।
मोहम्मद सिराज — तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए मजबूत दावेदार।
प्रसिद्ध कृष्णा — तेज गेंदबाजी को सपोर्ट करने के लिए संभावित खिलाड़ी।
ये जानकारी भी दी
टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से पहले वर्कलोड मैनेज करने के लिए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को वनडे मैचों में आराम दिया जा सकता है। ऋषभ पंत की जगह खतरे में है। अभी इशान किशन के चुने जाने की संभावना ज्यादा है। अगर श्रेयस अय्यर फिट रहे तो वापसी करेंगे और मिडिल ऑर्डर को मजबूत करेंगे।
