India A tour of England: अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति ने शुक्रवार (16 मई) इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की। इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है। इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई है यानी वो इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

पहले मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे यशस्वी और गिल, करुण नायर को मिला मौका

इंडिया ए टीम में साई सुदर्शन और शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है, लेकिन वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इंडिया ए टीम में सरफराज खान अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं जो अभी-अभी इंजरी से उबरे हैं। इंडिया ए टीम में करुण नायर को शामिल किया गया है, जिनका घरेलू सीजन शानदार रहा है।

ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मिली जगह

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी, लेकिन वो आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे और इसकी वजह से पर्याप्त रूप से फिट नहीं होने की वजह से उन्हें कप्तानी नहीं दी गई। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 के बीच से चोट के कारण इस लीग से बाहर हो गए थे। वो सीएसके की कप्तानी कर रहे थे, हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए वो इंडिया ए टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

इशान किशन को भी मिली जगह, ध्रुव जुरेल उपकप्तान

इस दौरे के लिए इंडिया ए टीम का उप-कप्तान ध्रुव जुरेल को बनाया गया है। वो टीम के उप-कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे जबकि इशान किशन को भी इस टीम में जगह दी गई है जो टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।

भारत ए टीम इंग्लैंड में तीन मैच खेलेगी, जिसमें से दो मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ और एक मैच सीनियर टीम के खिलाफ होगा। पहला भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस मैच 2025 आईपीएल प्लेऑफ से टकराएगा और 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 6 जून से नॉर्थम्प्टन में खेला जाने वाला है तो वहीं इंट्रा-स्क्वाड मैच 13 जून से को बेकेनहैम में शुरू होगा।