IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया और इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। पंजाब को इस मैच में हार मिली, लेकिन इस टीम के लिए अभी फाइनल का रास्ता बंद नहीं हुआ है और श्रेयस अय्यर की टीम के पास अभी भी एक मौका है।

पंजाब की टीम अब दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी जिसमें एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम से उसका मुकाबला होगा। एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टायटंस के साथ होगा और जो टीम जीतेगी वो पंजाब से भिड़ेगी। क्वालिफायर 2 में जीतने वाली टीम फाइनल में आरसीबी के साथ मुकाबला करेगी।

श्रेयस ने कहा- खराब रही हमारी बैटिंग

आरसीबी से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग बेहद निराश नजर आए। इस मैच में हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह भूलने लायक दिन नहीं है, लेकिन हमें फिर से रणनीति बनानी होगी। हमने पहली पारी में अपने विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। हम वापस जाएंगे और इस पर चर्चा होगी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने फैसलों पर संदेह नहीं है। हमने जो भी योजना बनाई थी वो मुझे लगता है कि सही थे। बस हम मैदान पर इसे लागू नहीं कर पाए।

लड़ाई हारे हैं युद्ध नहीं

श्रेयस ने कहा कि इस मैच में हम अपने गेंदबाजों को दोष नहीं दे सकते क्योंकि डिफेंड करने के लिए हमारे पास काफी कम स्कोर थे। हमें अपनी बैटिंग पर काम करना होगा खासकर इस तरह की विकेट पर। हमने यहां जितने भी मैच खेले हैं उनमें अलग-अलग उछाल देखने को मिला है। वैसे हम इस तरह के कारण नहीं दे सकते क्योंकि हम प्रोफेशनल हैं और हमें स्थिति के मुताबिक बैटिंग करनी होगी। हम लड़ाई हार गए हैं, लेकिन युद्ध नहीं।

आपको बता दें कि पहले क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद इस टीम ने फिल साल्ट की नाबाद 56 रन की पारी के दम पर 10 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में जगह बना ली। आरीसीबी ने साल 2016 के बाद अब जाकर फाइनल में जगह बनाई है।