भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में चौथे नंबर के लिए अगर इस समय सबसे परफेक्ट कोई बल्लेबाज है तो वह श्रेयस अय्यर हैं। वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को देखते हुए श्रेयस अय्यर की उपलब्धता टीम के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है क्योंकि सच तो यह है कि उनका विकल्प टीम इंडिया के पास अभी है नहीं। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को होना है और उससे पहले केएल राहुल फिट हो चुके हैं और वह एनसीए में विकेटकीपिंग साथ ही बल्लेबाजी की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह टीम और भारतीय फैंस दोनों के लिए अच्छी खबर है, लेकिन श्रेयस अय्यर के बारे में जानने के लिए सब बेताब हैं और चाहते हैं कि वो इन दोनों अहम टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनें। पर क्या ऐसा होगा यह सोमवार को पता चलेगा।

श्रेयस अय्यर ने की 50 ओवर फील्डिंग और 38 ओवर तक बल्लेबाजी

श्रेयस अय्यर इन दिनों लगातार एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और वह भी चाहते हैं को वह आने वाले इन अहम इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करें। वह एनसीए में प्रैक्टिस मैच भी खेल रहे हैं जिससे की उनकी पूरी फिटनेस की परख हो पाए। अब ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने एनसीए में एक प्रैक्टिस मैच में 50 ओवर तक लगातार प्रैक्टिस की और यही नहीं उन्होंने 38 ओवर तक बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी भी की। यानी इससे साफ तो होता है कि वो अपनी फुल फिटनेस की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अब रविवार को होने वाले प्रैक्टिस मैच में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

एनसीए में रविवार को भी एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया जाएगा जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों हिस्सा लेंगे। इस मैच के जरिए साफ तौर पर पता लग जाएगा कि दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल क्या है और क्या वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रविवार को इस प्रैक्टिस मैच में दोनों को परखने के बाद ही भारतीय चयनकर्ता सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। माना ऐसा भी जा रहा है कि अगर श्रेयस अय्यर खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह भारतीय टीम में चौथे नंबर पर खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है। हालांकि तिलक वर्मा का नाम भी इस नंबर के लिए सामने आ रहा है और रवि शास्त्री व सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों ने भी इस नंबर के लिए उन्हें सबसे योग्य बल्लेबाज माना है।