श्रेयस अय्यर का चयन एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नहीं हुआ और इसके बाद उनके पिता संतोष अय्यर बेहद निराश नजर आए। श्रेयस ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद जब एशिया कप की टीम में उनका चयन नहीं हुआ तो उनके पिता भारतीय सेलेक्टर्स पर भड़क गए साथ ही भावुक भी नजर आए।

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं श्रेयस

संतोष अय्यर ने कहा कि श्रेयस को टीम में जगह नहीं मिलने पर निराशा तो जरूर हुई होगी, लेकिन वो इस असफलता के लिए किसी को दोष नहीं दे रहे हैं। टीओआई से बात करते हुए श्रेयस के पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। वह साल दर साल आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक और वह भी एक कप्तान के रूप में।

मेरा नसीब है आप कुछ नहीं कर सकते

श्रेयस के पिता ने आगे कहा कि उन्होंने साल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया जबकि आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। संतोष अय्यर ने आगे कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि उन्हें भारतीय कप्तान बना दिया जाए, लेकिन कम से कम उन्हें टीम में तो चुना ही जाए। अगर उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाता है तो वे कभी असहमति नहीं जताते। वे बस यही कहते हैं कि मेरा नसीब है और अब आप कुछ नहीं कर सकते। वे हमेशा शांत और संयमित रहते हैं। टीम में नहीं चुने जाने के लिए वो किसी को दोष नहीं देता।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।