भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भले ही फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा न हो लेकिन वह बल्ले से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट टीम के लिए भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे श्रेयस अय्यर ने बुधवार को ओडिशा के खिलाफ मैच में  शतकीय पारी खेली। अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई के पिछले मैच में नहीं खेले थे जो ड्रॉ रहा था।

आयूष म्हात्रे ने सस्ते में गंवाया विकेट

मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने पांचवें ओवर में ही आयूष म्हात्रे का विकेट खो दिया था। इसके बाद सिद्धेश लाड बल्लेबाजी करने आए और अंगकृष रघुवंशी के साथ साझेदारी की। रघुवंशी शतक से चूके लेकिन कुछ समय बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा नहीं हुआ।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये 3 भारतीय कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, अनिल कुंबले ने जताई उम्मीद

श्रेयस अय्यर ने जमाया शतक

अय्यर ने लाड के साथ साझेदारी करते हुए शतक जमाया। उन्होंने पहले 61 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए वहीं 101 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और 14 चौके निकले। यह अय्यर का 15वां फर्स्ट क्लास शतक हैं। वहीं इस रणजी ट्रॉफी में उन्होंने लगातार दूसरा शतक जमाया है। इससे पहले वह महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।

घरेलू क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं। उन्हें दलीप ट्रॉफी में मौका दिया गया था और फिर वह इरानी कप भी खेलें। हालांकि यहां उनका बल्ला नहीं चला। पिछले तीन हफ्तें में उनके प्रदर्शन में काफी बदलाव आया है। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।

ऐसे समय में जब विराट कोहली और रोहित शर्मा के घरेलू क्रिकेट खेलने की मांग उठ रही है, श्रेयस अय्यर का यह शतक और अहम हो जाता है। अय्यर ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से वह टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका फॉर्म सेलेक्टर्स को संदेश दे रहा है कि वह टीम इंडिया में वापसी को तैयार है।