आईपीएल 2025 का समापन हो चुका है जिसमें आरसीबी टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में विनर बनी। इस सीजन में खेले गए 74 मैचों में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसके आधार पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया।

सहवाग और मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर इस टीम का चयन किया, लेकिन इसमें रजत पाटीदार को शामिल नहीं किया गया जिनकी कप्तानी में आरसीबी विनर बनी। यही नहीं गुजरात को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले शुभमन गिल को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई साथ ही राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भी इस टीम में जगह बनाने से चूक गए।

श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

पंजाब किंग्स को बेशक श्रेयस अय्यर इस सीजन में विनर नहीं बना सके, लेकिन सहवाग और मनोज तिवारी ने अपनी टीम का कप्तान उन्हें ही बनाया। इन दोनों ने अपनी टीम के लिए बतौर ओपनर विराट कोहली और साई सुदर्शन को चुना। साई इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे जबकि कोहली आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन को चुना जो आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे।

सहवाग ने अपनी टीम में बैटिंग के लिए सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे जबकि विकेटकीपर के रूप में उन्होंने हेनरिक क्लासेन का चयन किया। इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह को चुना जबकि स्पिनर के रूप में सीएसके के नूर अहमद और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव को चुना। सहवाग ने इस टीम में एक भी ऑलराउंडर को शामिल नहीं किया। इस टीम में 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और 5 विशेषज्ञ गेंदबाजों का चयन किया।

सहवाग और मनोज तिवाली की आईपीएल 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट

विराट कोहली, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा, नूर अहमद, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।