IND vs NZ: भारतीय टीम के बैटर तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने 21 जनवरी से शुरू होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी गई। श्रेयस की लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है, लेकिन सवाल ये है कि वो अब कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में किस नंबर पर खेलेंगे।

श्रेयस को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस नंबर पर करनी चाहिए बैटिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज़ से पहले रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत में इरफान पठान ने श्रेयस अय्यर की स्पिन और पेस दोनों तरह की बॉलिंग के खिलाफ बैटिंग करने की काबिलियत की तारीफ की। उन्होंने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक आईपीए मैच के दौरान बुमराह की गेंद पर थर्ड-मैन रीजन में अय्यर के लगाए गए चौके को भी याद किया।

इरफान पठान ने श्रेयस के बारे में कहा कि उनमें स्पिन को बहुत अच्छे तरीके से खेलने की काबिलियत है यही नहीं वह बड़े शॉट खेल सकते हैं साथ ही खड़े होकर शॉट मार सकते हैं और गेंद को बहुत अच्छे से प्लेस भी कर सकते हैं। इसके अलावा पठान ने कहा कि जिसने भी श्रेयस को आईपीएल में देखा है मुझे लगता है कि वो तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छे से खेल रहे थे। श्रेयस को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीजी में नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए और इसमें कोई शक नहीं है।

वैभव टॉप 10 से बाहर, अभिज्ञान नंबर 2, खिलान का जलवा; ये हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप के शीर्ष दस बल्लेबाज-गेंदबाज

इरफान ने आगे कहा कि मुझे याद है श्रेयस ने आईपीएल में एक शॉट जो बुमराह की यॉर्कर पर खेला था। यह मुंबई बनाम पंजाब का मैच था। बुमराह ने यॉर्कर फेंकी और श्रेयस ने उसे ऑफ साइड से चार रन के लिए मारा। मेरा मतलब है बुमराह की यॉर्कर पर टिके रहना ही एक मुश्किल काम है। यह लड़का असल में अपना समय ले रहा है गेंद को देर से खेल रहा है और उसे ठीक वहीं प्लेस कर रहा है जहां वह चाहता है खासकर थर्ड मैन की तरफ। उसे पता है कि फील्डर कहां है और वह स्कोरिंग शॉट बना रहा है।

न्यूजrलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

स्मृति मंधाना ने 157 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, WPL में खेली सबसे बड़ी पारी; हरमनप्रीत कौर का यह रिकॉर्ड टूटा