Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के 7वें चरण के मैच में श्रेयस अय्यर की मुंबई के सामने अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। इस मैच में पंजाब की टीम ने मुंबई के खिलाफ 45.1 ओवर में 216 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 217 रन का टारगेट मिला। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत और रमनदीप ने अर्धशतक लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
मुशीर खान की घातक गेंदबाजी
मुंबई की तरफ से मुशीर खान ने सबसे घातक गेंदबाजी की और उन्होंने 9.1 ओवर में 37 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके तो वहीं शिवम दुबे ने भी 7 ओवर में 20 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। शशांक और ओनकार को भी 2-2 सफलता मिली तो वहीं साईराज पाटिल को एक विकेट मिला। शम्स मुलानी इस मैच में खाली हाथ रहे और उन्होंने 5 ओवर में 28 रन दिए। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो पूरी तरह से सही रहा।
वैभव ने 110 गेंदों पर बनाए 206 रन, छक्के लगाने में भी नंबर 1; साथी ओपनर चौका जड़ने में रहा अव्वल
अभिषेक रहे फ्लॉप, अनमोलप्रीत-रमनदीप के अर्धशतक
इस मैच में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला और वो 8 रन बनाकर साईराज पाटिल की गेंद पर आउट हो गए जबकि प्रभसिमरन सिंह भी 11 रन के स्कोर पर निपट गए तो वहीं हरनूर सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अनमोलप्रीत सिंह ने 75 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जबकि रमनदीप सिंह ने 74 गेंदों पर 72 रन बनाए। नमनधीर ने 22 रन की पारी खेली जबकि सुखदीप बाजवा ने 17 रन का योगदान दिया।
