पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक हाल ही में पिता बने हैं। ऐसे में उन्होंने अब फैसला किया है कि वो टी-10 लीग का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी, बता दें कि उन्हें इस लीग के दूसरे सीजन में पंजाब लीजेंड्स की ओर से खेलना था लेकिन उन्होंने ट्वीटर पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखते हुए कहा कि वो कुछ वक्त अपनी पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे इजहान के साथ बिताना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ये फैसला लिया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं पिछले महीने 29 अक्टूबर को सानिया ने बेटे को जन्म दिया था लेकिन शोएब पाकिस्तान के लिए लगातार मुकाबले के चलते व्यस्थ थे और अपने परिवार को हिस्सा नहीं दे पा रहे थे।

 

शोएब ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि वो मिक्स फिलिंग के साथ बताना चाहते हैं कि वो पंजाबी लीजेंड्स के साथ टी-10 लीग का हिस्सा नहीं बन सकूंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सानिया चाहती हैं कि मैं खेलूं लेकिन मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं। उम्मीद है कि आप सभी इस बात को समझेंगे।

शोएब मलिक लिमिटेड ओवर के स्टार खिलाड़ी माने जाते हैं और पाक टीम के दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। अभी हाल ही में वो न्यूजीलैंड के साथ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन इस सीरीज के टेस्ट मुकाबलों का वो हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि टी-10 की यह लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक शारजाह स्टेडियम में खेली जाएगी।