पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 40 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने रिटायरमेंट के सवाल पर बेबाक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं आज भी किसी के ऊपर भार नहीं हूं। इसके अलावा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने की इच्छा जताते हुए कहा कि, अगर बाबर आजम चाहेंगे तो मैं जरूर खेलूंगा वरना सम्मान से साइड हो जाऊंगा।
आपको बता दें कि शोएब मलिक ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। वर्तमान में वह दुनिया के एक्टिव क्रिकेटर्स में से सबसे उम्रदराज हैं। उन्हें हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी पाकिस्तान के लिए खेलते देखा गया था। इसके अलावा पीएसएल 2022 में भी उन्होंने अपनी टीम पेशावर जाल्मी के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के चौथे टॉप स्कोरर बने थे।
क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में शोएब मलिक ने कहा कि,’मेरी उम्र के कारण कोई यह नहीं साबित कर सकता कि मैं किसी पर भार हूं। मैंने उच्च स्तर पर परफॉर्म किया है। खासतौर से टी20 क्रिकेट में मैंने अपने बल्ले, बॉल और फील्डिंग से खुद को साबित भी किया है। मैं इस वक्त अपने खेल को एनजॉय कर रहा हूं। क्योंकि इस वक्त मैं अपने पूरे अनुभव को खेल में इस्तेमाल कर रहा हूं।’
‘मैं सम्मान से रिटायर होना चाहता हूं’
बाबर आजम के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा कि,’हम नियमित अंतराल पर बात करते रहते हैं। मैंने उनसे भविष्य की योजना पर भी वर्ल्ड कप के दौरान बात की थी। मेरी बाबर आजम के साथ खुले और स्पष्ट तौर पर बातचीत है। मैं व्यक्तिगत रूप से अपने देश के लिए अभी भी खेलना चाहता हूं। अभी वर्ल्ड कप के लिए मैंने कोई मन नहीं बनाया है क्योंकि मैं सम्मान के साथ रिटायर होना चाहता हूं। लेकिन अगर बाबर चाहेंगे तो मैं खेलूंगा वरना सम्मान के साथ साइड हो जाऊंगा।’
गौरतलब है कि शोएब मलिक को टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में शोहेब मक्सूद के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था। लेकिन 6 मैचों में उनका औसत करीब 50 का रहा था और उन्होंने 181.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इसके बाद पीएसएल में भी उन्होंने 11 मैच खेलते हुए 44.55 की औसत से 411 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.32 का रहा था।
शोएब मलिक ने अभी तक अपने 22 साल से ज्यादा के इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 1898 रन और 32 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 7534 रन बनाते हुए 158 विकेट भी लिए हैं। टी20 क्रिकेट में उनका अनुभव शानदार है और उन्होंने 2435 रन बनाते हुए 28 विकेट झटके हैं। आईपीएल के भी पहले सीजन में वह सात मैच दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले थे।