हाल ही में तीसरी शादी करने की वजह से सुर्खियों में रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की फिर से बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एंट्री होने वाली है। दरअसल, शोएब मलिक 2 फरवरी को बीपीएल फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशल को फिर से ज्वॉइन करने वाले हैं। बता दें कि इसी फ्रेंचाइजी ने पिछले हफ्ते शोएब मलिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। तब यह खबरें आई थीं कि उनपर फिक्सिंग का आरोप लगा है, लेकिन बाद में मलिक ने इसपर सफाई दी और अब उन्हें फ्रेंचाइजी फिर से टीम में शामिल कर रही है।

3 फरवरी को मैच खेलेंगे मलिक

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब मलिक 2 फरवरी को फॉर्च्यून बरिशल में शामिल हो जाएंगे और 3 फरवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच खेलेंगे। यह मुकाबला सिलहट लेग का आखिरी मैच होगा। शोएब मलिक तीन मैच खेलने के बाद बांग्लादेश छोड़कर गए थे। उन तीन मैचों में उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 7,5* और 17* का स्कोर किया था। इसके अलावा मलिक ने पहले दो मैचों में गेंदबाजी भी की थी, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

Watch Video: 1 गेंद, 3 रन; शाहीन अफरीदी ने हेलीकॉप्टर शॉट लगा दिलाई जीत, बल्ला और हेलमेट फेंक मनाया जश्न

फ्रेंचाइजी ने की मलिक की वापसी की पुष्टि

शोएब मलिक के फिर से बीपीएल में आने की पुष्टि खुद फॉर्च्यून बरिशल की ओर से की गई है। बरिशल की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पाकिस्तानी सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक 2 फरवरी को फॉर्च्यून बरिशल के साथ फिर से जुड़ेंगे। शोएब मलिक सिलहट लेग के आखिरी मैच में बरिशल के लिए 3 फरवरी को मैदान पर उतरेंगे।

एक ओवर में डाली थी 3 नो बॉल

बता दें कि शोएब मलिक बीते दिनों अपनी तीसरी शादी की वजह से काफी विवादों में रहे। उसके बाद उन पर बीपीएल में फिक्सिंग का आरोप लग गया। ऐसे में उनका बांग्लादेश छोड़कर जाना भी सुर्खियों में आ गया। शोएब मलिक ने बांग्लादेश छोड़ने से पहले मीरपुर में खुलना टाइगर्स के खिलाफ एक ओवर में तीन नो बॉल डाली थी। उन्होंने इस ओवर में 18 रन लुटा दिए थे। इसी को लेकर उनपर फिक्सिंग के आरोप लगे थे।