पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के खेलते हुए धमाकेदार अर्धशतक जमाया। मलिक को चीयर करने उनकी नई नवेली दुल्हन सना जावेद भी स्टेडियम पहुंची थीं। मलिक की बल्लेबाजी पर सना का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

शोएब का तूफानी अर्धशतक

शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में कराची किंग्स के लिए पहला मुकाबला खेल रहे थे। टीम का सामना मुल्तान सुल्तान से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने 185 रन बनाए। टीम के लिए डेविड मलान ने 52 और रीजा हेंडरिक्स ने 79 रन की पारी खेली थी। जवाब में कराची किंग्स 130 ही रन बान सकी। सबसे ज्यादा रन 42 साल के शोएब मलिक ने बनाए। मलिक ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। वह 53 रन की पारी खेलकर अब्बास अफरीदी का शिकार बने।

सना का रिएक्शन वायरल

इस मैच को देखने के लिए शोएब मलिक की पत्नी सना भी स्टेडियम पहुंची थी। निकाह के बाद यह पहला मौका था जब यह कपल किसी इवेंट या मैच में साथ नजर आया। सना को जब-जब कैमरे पर दिखाया गया वह काफी खुश नजर आ रही थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ सना की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो किसी को सानिया मिर्जा की याद आ रही है।

पीएसएल में कई बार नजर आईं थी सानिया

सानिया भी कई बार शोएब मलिक को चीयर करने पीएसएल मुकाबले देखने जाती थी। स्टेडियम में उनके ग्लैमर और उनकी खूबसूरती की काफी चर्चा होती थी। अब दोनों का तलाक हो चुका है। शोएब मलिक ने तलाक के कुछ समय बाद ही सना जावेद से शादी कर ली। हालांकि सानिया मिर्जा अब भी सिंगल हैं और परिवार के साथ समय बिता रही हैं। उन्होंने शोएब के निकाह पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी। इसके अलावा भारतीय टेनिस स्टार ने अपने तलाक पर कभी कुछ नहीं कहा।