भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए। किंग कोहली ने भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले 15 साल से लगातार कोहली भारत के लिए हर प्रारूप में रन बना रहे हैं और एक से बढ़कर एक उपलब्धि भी अपने नाम की है।

कोहली ने पिछले 15 साल में 25,582 रन और 76 इंटरनेशनल शतक 53.63 की औसत से लगाए हैं जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि वह कितने महान बल्लेबाज व खिलाड़ी हैं। कोहली आज भी भारतीय बल्लेबाजी की बेहद मजबूत नींव हैं और आने वाले बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर से टीम इंडिया को उनके अच्छे प्रदर्शन का इंतजार रहने वाला है।

कोहली को छह साल और खेलनी चाहिए क्रिकेट

विराट कोहली के फैंस की पूरी दुनिया में कोई कमी नहीं हैं जिसमें कई क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। उन्हीं क्रिकेटर्स में से एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने रेवस्पोर्ट्ज पर बात करते हुए कोहली के बारे में कहा कि अब विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर की तरह बन गए हैं और खूब रन बनाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम छह साल और खेलना चाहिए और सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देना चाहिए। विराट कोहली में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है।

कोहली हर जगह हैं बेमिसाल

विराट कोहली ने साल 2008 में 18 अगस्त को भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और उसके बाद से अब तक यानी 18 अगस्त 2023 तक की अवधि के दौरान वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज । इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है साथ ही साथ एशिया कप में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। यानी कोहली के इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से इन तीन अहम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है।

विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन – कोहली (1030 रन)
T20I WC में सर्वाधिक रन – कोहली (1141 रन )
एशिया कप में सर्वाधिक रन – कोहली (1042 रन )