भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 शतक लग चुके कोहली ने क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन वह अब भी सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज को लगता है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को टी20 और वनडे फॉर्मेट छोड़ देना चाहिए। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को यह राय बिलकुल पसंद नहीं आई।
शोएब अख्तर ने दी थी कोहली को संन्यास की सलाह
शोएब अख्तर ने रेस स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को इस वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवरों के ज्यादा मैच खेलने चाहिए। इसके अलावा टी20 में भी वह ज्यादा मैच न खेलें। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम छह साल और खेलना चाहिए। सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता कोहली के पास है। उन्हें इस वर्ल्ड कप के बाद केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिए।’
गांगुली ने दिया शोएब अख्तर को करारा जवाब
सौरव गांगुली को अख्तर का यह बयान बिलकुल पसंद नहीं आया। उन्होंने अख्तर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, ‘क्यों? विराट कोहली को वह क्रिकेट खेलना चाहिए जो वह खेलना चाहते हैं, क्योंकि वह प्रदर्शन करते हैं।’ सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच भी काफी विवादित रिश्ता रहा है लेकिन बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष खिलाड़ी के तौर पर हमेशा विराट कोहली की तारीफ की है।
विराट कोहली के शतकों की गति में ब्रेक आ गया था। साल 2019 से लेकर पिछले साल एशिया कप तक उनके बल्ले से किसी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं निकला। हालांकि जैसे ही उनके बल्ले से 71वां शतक निकला वह फिर फॉर्म में आ गए। तबसे उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं और अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।