भारत और पाकिस्तान के बीच जब नियमित सीरीज और मैच होते थे उस वक्त की कुछ फेमस प्रतिस्पर्धाएं थीं। उन्हीं में से एक जुगलबंदी हमेशा मैदान पर देखने को मिलती थी शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग के बीच। दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ एग्रेसिव रहते थे लेकिन मैदान के बाहर दोनों के बीच हमेशा हंसी-मजाक देखने को मिलता था।

कई बार वीरेंद्र सहवाग ने अलग-अलग शो पर शोएब से जुड़े किस्से सुनाए तो पाकिस्तानी पेसर ने भी वीरू के साथ अपनी खट्टी-मीठी यादों को कई बार शेयर किया। ऐसा ही एक वाकिया और सामने आया है। दरअसल शोएब अख्तर ने तन्मय भट्ट के साथ एक यूट्यूब वीडियो में बातचीत की। इस वीडियो में जाकिर हुसैन समेत कई अन्य कॉमेडियन भी शामिल थे।

इस वीडियो में मीम्स और पोस्ट पर बातचीत हो रही थी उसी बीच शोएब अख्तर का एक पुराना ट्विटर पोस्ट सामने आ गया। इस पोस्ट में शोएब ने अपना नया लुक शेयर करते हुए फैंस से प्रतिक्रिया मांगी थी। इस पर वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया कमेंट करते हुए उनके लुक का मजाक उड़ाया और इनडायरेक्टली उन्हें वेटर कह दिया।

शोएब अख्तर के पुराने ट्वीट की फोटो

सहवाग ने पाकिस्तानी पेसर की फोटो पर लिखा कि,’ऑर्डर लिख, एक बटर चिकन, दो नान और एक बियर।’ इस कमेंट को पढ़कर तन्मय भट्ट के शो पर मौजूद सभी ने जमकर ठहाके लगाए। उनके इस कमेंट पर इस शो में बात करते हुए शोएब अख्तर खुद भी हंसते दिखे और वह बोले कि,’इसे (सहवाग को) मैं एक दिन बहुत मारूंगा कसम से।’

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच मैदान पर हमेशा प्रतिस्पर्धा दिखीं लेकिन मैदान के बाहर हमेशा हंसी-मजाक करते ही दिखे। कहा जाता है कि दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। इसी शो पर शोएब ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद भी किया। साथ ही वसीम अकरम, शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर को दुनिया के तीन महान खिलाड़ी बताया।