Shivam Mavi Debut: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में 23 दिसबंर 2022 को गुजरात टाइटंस (GT) ने शिवम मावी (Shivam Mavi) को 6 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इस तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया। 3 जनवरी 2023 को पहले टी20 मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बीमार होने के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली। अर्शदीप और मावी अंडर-19 क्रिकेट में एक दूसरे के साथ खेले हैं। इसके अलावा शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने भी टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। तीनों खिलाड़ी भारत के अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं, जो 2018 में वर्ल्ड कप जीती थी।
प्लेइंग 11 में नाम देखकर नहीं हुआ विश्वास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें शिवम मावी ने कहा, ” लिस्ट (प्लेइंग 11) में नाम देखकर मुझे विश्वास नहीं हुआ। कुछ मिनट के लिए मैं पूरी तरह से सुन्न था। इसके बाद मैंने घर फोन किया और परिवार को इसके बारे में बताया। पहली बार जर्सी पहना तो इसे देखता रह गया। अंडर-19 में भी ऐसा ही महसूस हुआ था।”
फील्डिंग और बल्लेबाजी की भी प्रेक्टिस कर रहे शिवम मावी
शिवम मावी ने आगे कहा, “मैंने टीम इंडिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट यहीं (वानखेड़े स्टेडियम) से शुरू किया था। आज मैं सीनियर टीम में उसी मैदान में खड़ा हूं। यह एक अच्छी फीलिंग है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए अंडर-19 के दिनों से छह साल के अंतराल में कड़ी मेहनत की है। मैं टीम में सभी के साथ घुलमिल गया हूं। मैं होटल में दूसरे खिलाड़ियों से बात कर रहा था क्योंकि जितनी जल्दी मैं ऐसा करूंगा, उतना ही मेरे लिए फायदेमंद होगा। अभ्यास (सत्र) में मैंने गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग और बल्लेबाजी में भी काफी समय बिताया। पिछले दो साल से मैं बल्लेबाजी पर काफी ध्यान दे रहा हूं। आपने मुझे नेट्स में छक्के मारते हुए देखा होगा। मेरी फील्डिंग भी अच्छी है। मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है।”
कठिन दौर में राहुल द्रविड़ सर से बात करता था
शिवम मावी ने कहा कि वह टीम से जुड़े तो उन्होंने सबसे पहले अंडर-19 के साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “जब मैं स्क्वाड में शामिल हुआ, तो वे सबसे पहले मिले थे। अंडर 19 टीम के साथियों के साथ फिर से मिलकर अच्छा लग रहा है। अपने करियर के कठिन दौर में मैं राहुल द्रविड़ सर से बात करता रहता था। यहां तक कि पारस सर भी अंडर-19 टीम में थे। उस दौरान उन्होंने मुझे जो सलाह दी, मैंने उनका इस्तेमाल किया और उन्होंने मेरे करियर में, यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की।”