Team India Video for Rishabh Pant: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) ने खास वीडियो शेयर किया है। इसमें कोच राहुल द्रविड़, कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाडियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा है कि वे ऋषभ को मिस कर रहे हैं। बाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में चोट से उबर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से होती है। वह कहते हैं, “उम्मीद है कि ऋषभ आप अच्छे होंगे। आप जल्द स्वस्थ होंगे। पिछले एक साल में जब भी हम कठिन परिस्थिति में रहे मुझे आपको भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुछ बेहतरीन पारियों को खेलते हुए देखने का सौभाग्य मिला है। मैं जानका हूं कि आपमें कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने की क्षमता है। यह ऐसी ही एक चुनौती है और मुझे पता है कि आप वापसी करेंगे जैसे आपने पिछले साल कई बार किया है। आपके जल्द वापस आने का इंतजार है।”
साथ छक्के-चौके मारेंगे
राहुल द्रविड़ के बाद वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आते हैं। चहल ने कहा, “जल्दी से ठीक होकर आ जाओ, साथ छक्के-चौके मारेंगे।” इसके अलावा इशान किशन (Ishan Kisan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी ऋषभ पंत को जल्द से जल्द उबरने की कामना करते हैं।
Rishabh Pant को प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हालत में सुधार के बाद आईसीयू से मैक्स अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ, जब पंत की लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें आग लग गई। पंत बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके माथे, पैर और पीठ पर चोट लगी है। उनके दाएं घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है।