भारत के लिए एक वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके 30 साल के ऑलराउंडर शिवम दूबे अब भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने को लेकर पूरी तरह से तत्पर नजर आ रहे हैं। शिवम दूबे ने इस साल एमएस धोनी के अंडर में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था और जमकर रन बनाए थे। धोनी ने इस सीजन में शिवम दूबे का इस्तेमाल पूरी तरह से बल्लेबाज के रूप में किया था और उन्होंने अपनी टीम को निराश भी नहीं किया। शिवम दूबे की बल्लेबाजी कितनी शानदार रही थी यह इससे पता लगता है कि चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे।

वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं शिवम दूबे

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दूबे ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब माई खेल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मेरी नजर भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने पर है। हर कोई अपने देश के लिए विश्व कप खेलना चाहता है, लेकिन मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ही ध्यान केंद्रित कर सकता हूं। इसके बाद सबकुछ भारतीय चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

शिवब दूबे के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला था। 15 दिसंबर 2019 को चेन्नई में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 9 रन की पारी खेली थी। वहीं उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए थे और एक अर्धशतक के साथ 105 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में 54 रन रहा था। शिवम ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे।

आईपीएल 2023 की बात करें तो इस सीजन में शिवम दूबे का टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बेहतरीन इस्तेमाल किया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने टीम के लिए अच्छा काम किया था। इस सीजन में उन्होने सीएसके के लिए 16 मैचों की 14 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 411 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.92 का रहा और बेस्ट स्कोर 52 रन रहा था। उन्होंने इस सीजन में 35 छक्के और 12 चौके लगाए थे। वो इस सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि ओवरऑल वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने में दूसरे नंबर पर रहे थे।