एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बनाने वाले शिवम दुबे का बल्ला देवधर ट्रॉफी में गरजा है। रविवार को नॉर्थ जोन के खिलाफ वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए शिवम दुबे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 100 से उपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 78 गेंदों में 83 रन ठोक दिए। इस धमाकेदार पारी की बदौलत वेस्ट जोन ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

नितीश राणा ने खेली कप्तानी पारी

आपको बता दें कि नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे। नॉर्थ जोन की ओर से कप्तान नितीश राणा ने और हिमांशु राणा ने 54-54 रन की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में शुभम रोहिल्ला 56 रन पर नाबाद रहे। पिछले मैच के शतकवीर रहे प्रभसिमरन सिंह इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 26 रन पर आउट हो गए। वहीं अभिषेक शर्मा भी 29 रन का योगदान दे पाए।

दुबे और पटेल की साझेदारी ने जिताया

260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की टीम ने इस लक्ष्य को 49वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्ट जोन की ओर से शिवम दुबे ने नाबाद 83 रन की पारी खेली तो वहीं कथन पटेल भी 63 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच 138 रन की साझेदारी हुई, जिसने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

भारत के लिए 13 टी20 खेले हैं दुबे

एशियन गेम्स से पहले शिवम दुबे की यह पारी भारतीय खेमे के लिए एक अच्छी खबर है। आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले शिवम दुबे एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया एशियन गेम्स में खेलने जाएगी। शिवम दुबे भारत की ओर से 1 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन 3 साल से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला था।