आईपीएल 2024 में सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि गेंदबाजी के मोर्च पर उनकी काबिलियत ज्यादा निखरकर सामने नहीं आई क्योंकि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। शिवम दुबे ने इस सीजन के सभी लीग मैच सीएसके के लिए खेले, लेकिन जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनका टीम इंडिया में चयन हुआ उसके बाद तो उनका बल्ला खामोश ही हो गया। टीम इंडिया में चयनति होने से पहले दुबे सीएसके के लिए खूब रन बना रहे थे, लेकिन इसके बाद के मैचों में तो उनका फॉर्म पूरी तरह से गिर गया।

वर्ल्ड कप टीम में चयनित होने के बाद शिवम दुबे का प्रदर्शन

शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में कुल 14 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने 162.29 की औसत के साथ 396 रन बनाए। इन मैचों में शिवम का औसत 36.00 का रहा और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रन रहा। उन्होंने इस सीजन में ये रन 244 गेंदों का सामना करते हुए बनाए और तीन बार नाबाद रहे जबकि उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले और वो दो बार डक पर भी आउट हुए। इस सीजन में दुबे ने 28 चौके लगाए तो वहीं उनके बल्ले से 28 छक्के भी निकले।

अब बात करते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनका चयन होने के बाद उनका प्रदर्शन कैसा रहा। आईपीएल 2024 में 9 लीग मैच खेलने के बाद उनका चयन टीम इंडिया में हो गया, लेकिन इसके बाद के 5 मैचों में उन्होंने बेहद निराश किया। इन 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 46 रन ही बनाए और उनका औसत 9.2 का रहा जिसे काफी खराब कहा जाएगा। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी गिर गया जो 112.2 का था। इस सीजन के आखिरी मैच में भी आरसीबी के खिलाफ अहम मौके पर दुबे रन नहीं बना पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए जबकि इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया।

T20WC टीम में चयन होने के बाद शिवम दुबे का प्रदर्शन

इनिंग: 5
रन : 46
औसत : 9.2
स्ट्राइक रेट : 112.2