Shikhar Dhawan-Sophie Shine marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अगले महीने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने जा रहे हैं। ये शिखर धवन की दूसरी शादी होगी और दोनों अगले महीने यानी फरवरी में शादी के बंधन में बंध सकते है। शिखर धवन और सोफी को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक साथ देखा गया था और इसके बाद दोनों ने खुद ही इस रिश्ते पर मुहर लगाई थी।

सोफी से शादी करने जा रहे हैं शिखर

शिखर धवन जनवरी 2026 में 40 साल के हो गए और जब उन्होंने अपना 40वां जन्मदिन मनाया था तब सोफी ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट डाला था। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धवन और सोफी फरवरी के तीसरे महीने में शादी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये शादी काफी भव्य होने वाली है और इसमें शामिल होने के लिए क्रिकेट और बॉलीवुड की कई हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है।

IND U19 vs SA U19: यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक; वैभव ने तोड़ा इन दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड, बाल-बाल बचा पंत का कीर्तिमान

शिखर और सोफी की शादी की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी है और अब धवन अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और अबू धाबी में एक कंपनी में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर काम करती हैं। सोफी का जन्म जून 1990 में लिमरिक आयरलैंड में हुआ था और उन्होनें लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से मार्केटिंग और मैनेंजमेंट की डिग्री हासिल की है।

तिलक नंबर 10, युवराज, हार्दिक भी लिस्ट में; विजय हजारे के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बैटर

धवन और सोफी के बीच है 5 साल का अंतर

शिखर धवन और सोफी शाइन के बीच 5 साल का फासला है। जहां शिखर धवन इस वक्त 40 साल के हैं तो वहीं सोफी की उम्र 35 साल है। धवन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर हैं जिन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट में 235 रन, 167 वनडे में 6793 रन तो वहीं 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1759 रन बनाए थे। धवन ने 334 टी20 मैचों में 9797 रन भी बनाए थे। आपको बता दें कि शिखर धवन अपनी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले चुके हैं और उनका एक बेटा जोरावर है। धवन और आयशा की 2012 में शादी हुई थी और साल 2023 में तलाक हो गया था।