टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब पूरी तरह से फिट हैं। अगले साल यानी कि जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए वह टीम में वापसी कर चुके हैं। इससे पहले धवन रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। लेकिन, इसी बीच धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो में धवन अपने बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि शिखर लेटे हुए हैं और जोरावर उनकी पिटाई कर रहे हैं। पहले जोरवार हाथ से अपना दम आजमाते हैं लेकिन बाद में वह धवन के कंधे पर चढ़ जाते हैं और सिर पर लात से मारते नजर आ रहे हैं। इस वक्त धवन किसी तरह से अपने आपको बचाते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह सबकुछ मस्ती में हो रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिखर धवन ने एक खूबसूरत कैप्शन में लिखा कि मेरे हेड कोच मुझे खेलने के लिए प्रेरित करते हुए। गब्बर को सिर्फ छोटा गब्बर ही मार सकता है। जोरावर और मेरी पत्नी आयशा मुझसे मिलने आए। अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताकर मैं बहुत खुश हूं।

 

बता दें कि धवन चोट के चलते इस साल टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। विश्वकप के दौरान भी चोट के चलते वह बाहर हो गए थे। फिलहाल रणजी ट्राफी में वह दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे।