Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज क्रिकेट की पिच पर जितने सफल रहे वो अपनी निजी जिंदगी कि पिच पर ज्यादा सफल नहीं हो पाए। साल 2012 में धवन ने शादी की थी, लेकिन अक्टूबर 2023 में उनका तलाक हो गया। धवन का एक बेटा भी है जिसका जन्म साल 2014 में हुआ था और उसका नाम जोरावर है। अपनी पत्नी से अलगाव के बाद अब धवन की जिंदगी में क्या कुछ चल रहा है। क्या वो फिर से रिलेशन में हैं इसके बारे में उन्होंने बताया।
मैं हमेशा प्यार में रहता हूं
धवन ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि अब मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं। मैं बदकिस्मत नहीं था, लेकिन अनुभवहीनता की वजह से शादी का फैसला एक गलत इंसान के साथ लिया। वैसे ये अनुभव मेरे बहुत काम आएगा और इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। हालांकि इसमें मेरे लिए कुछ अच्छे और बुरे दोनों पल आए और मैं इसके लिए आभारी हूं। धवन से पूछा गया कि क्या वो फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा प्यार में रहता हूं।
समझदारों के लिए इशारा काफी
धवन से पूछा गया कि अगर वो प्यार में हैं तो उनकी पार्टनर का क्या नाम तो उन्होंने नाम बताने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि क्या मैं आपको सब कुछ मैं यहां बता दूं, मैं बाउंसर्स को बहुत अच्छी तरह से चकमा दे सकता हूं और समझदारों को इशारा ही काफी होता है। कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। मैं जब चाहूंगा शादी कर लूंगा, लेकिन अभी शादी की कोई तारीख नहीं है। मैं एक खुशहाल और शांतपूर्ण जिंदगी जी रहा हूं।
आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं धवन
आपको बता दें कि आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से धवन संन्यास ले चुके हैं और आईपीएल 2025 पहला ऐसा सीजन है जिसमें वो नहीं खेल रहे हैं। धवन ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जो वनडे मैच था। धवन अब अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले साल नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के साथ-साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) और एशियन लीजेंड्स लीग में भी खेला था।