भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों टीम इंडिया से क्रिकेट के हर प्रारूप में दूर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। शिखर धवन की इच्छा है कि वो भारत में इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा बनें और खुशी-खुशी संन्यास लें।

धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन व क्रिकेट करियर से जुड़ी कई मामलों पर बात की जिसमें उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनका डेब्यू कितना खराब रहा था और किस तरह से उस टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने एमएस धोनी का नाम लेकर एक उदाहरण दिया था और उनका हौसला बढ़ाया था।

डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हुए थे धवन

शिखर धवन ने टूडे ग्रुप को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि सितंबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच में मुझे डेब्यू करना था, लेकिन बारिश की वजह से वो मैच नहीं हो पाया। इसके बाद के मुकाबले में जब मैं खेलने गया तब में शून्य पर आउट हो गया था और मुझे क्लिंट मेके ने मेरी पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया था।

धवन ने कहा कि किसी भी युवा खिलाड़ी का भारत के लिए डेब्यू करना सपना होता है और मैं उस पूरी रात सो नहीं पाया था और जब सुबह हुई तब बारिश हो रही थी और मैच रद कर दिया गया। इसके बाद कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विशाखापत्तनम में मुझे डेब्यू करने का मौका मिला। मैं सोच रहा था कि मैं तीन अंक तक जाउंगा, लेकिन मैं डक पर आउट हो गया।

धवन को सता रहा था टीम से निकाले जाने का डर

धवन ने आगे बताया कि आउट होने के बाद जब मैं पवेलियन में पहुंचा तो सुरेश रैना ने मुझे रोका और कहा कि मैं और एमएस धोनी भी अपने डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हो गए थे। रैना की बात से मेरा हौसला बढा, लेकिन मेरे मन में डर था क्योंकि उस वक्त वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पीक पर थे और भारत के लिए बतौर ओपनर खेल रहे थे। मैं रैना की बात पर मुस्कुरा रहा था, लेकिन मेरे दिमाग में चल रहा था कि मुझे अब अगला मौका कब मिलेगा।

वहीं जून 2011 में वेस्टइंडीज के टूर के बाद शिखर धवन को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और इसके बाद उन्होंने 2013 में वापसी की थी और चैंपियंस ट्रॉफी में बैक-टू-बैक शतक लगाया था। भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था और इसके बाद धवन टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन गए थे। आपको बता दें कि शिखर धवन अब आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर आएंगे जहां वो पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे।