India vs West Indies, Ind vs WI T20 Series 2018: भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 11 नवंबर को चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विंडीज के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से तो खास नहीं था लेकिन विंडीज इस मुकाबले में जीतकर अपनी इस निराशाजनक सीरीज में जीत से विदाई लेने के इरादे से उतरा था। इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे हेटमायर और होप एक अलग ही अंदाज में नजर आए और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू की। हालांकि इसी बीच शिखर धवन ने मैदान पर खड़े होकर एक ऐसा काम किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं, स्टेडियम में मौजूद हर कोई इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा करता नजर आया।
दरअसल इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या इस मैच का छठां ओवर लेकर आए थे। वहीं होप ने उनको आते ही आंड़े हाथों लिया और ओवर की दूसरी ही गेंद पर जोरदार छक्का मारा। वहीं अगली गेंद पर फिर से होप ने एक बार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजने के लिए खेला लेकिन धवन ने क्या शानदार तरीके से इस गेंद को रोका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि भले ही वो इस कैच को नहीं लपक सके लेकिन फिर भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 रन जरूर बनाए। हालांकि इस ओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर हेटमायर ने क्रुणाल पांड्या को छक्का जड़ा। वहीं, इसके अगले ओवर की पहली गेंद पर ही चहल ने पहल करते हुए होप को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
https://twitter.com/183_264/status/1061621097261621248
बता दें कि इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर रखा है। वहीं इस मुकाबले में बुमराह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर और चहल को टीम में वापस बुलाया गया है।