भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। 35 साल के पुजारा टेस्ट टीम में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और अपने खेल की धार को बनाए रखने के लिए वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे थे। पुजारा ने काउंटी खेलने के बाद अब घरेलू क्रिकेट में भी खेलने का निर्णय किया है और ट्विटर के जरिए उन्होंने ईरानी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में खेलने की बात कही। पुजारा के इस ऐलान के बाद टीम इंडिया के सीनियर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने उनसे कहा कि भाई अब बस कर, युवाओं को खेलने दे।
ईरानी ट्रॉफी 2023-24 सीजन की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी और यह 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इससे पहले पुजारा ने अपनी प्रैक्टिस की एक वीडियो जारी की और लिखा कि ईरानी ट्रॉफी के लिए कमर कस रहा हूं। इस वीडियो में पुजारा बल्लेबाजी की प्रैक्टि करते हुए दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो को जवाब देते हुए शिखर धवन ने लिखा कि भाई बस कर अब यंगस्टर को भी खेलने दे। ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है। इसके बाद उन्होंने फनी सी इमोजी भी लगाई।

आपको बता दें कि ईरानी ट्रॉफी 2023-24 का मुकाबला एक से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसमें रणजी ट्रॉफी 2023-24 की विनर टीम सौराष्ट्र का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया क्रिकेट टीम के साथ होगा। ईरानी ट्रॉफी का यह 16वां सीजन है और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम अभी डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं पुजारा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल जून में खेला था। वह भारत के लिए खेले 103 टेस्ट मैचों में 19 शतक के साथ 7195 रन बना चुके हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन रहा है।
h