भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो दूसरे मैच में मेहमान टीम ने अपना जलवा दिखाया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर 1-1 से सीरीज बराबर कर ली। दोनों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा था और टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते बाहर हो गए थे। अब, वनडे सीरीज में भारत को एक झटका लग सकता है।

15 दिसंबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अभी चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान घुटने में चोट लगी थी। मुंबई मिरर के मुताबिक बीसीसीआई मेडिकल टीम ने धवन की चोट की जांच की। मेडिकल टीम ने कहा कि धवन के टांके अभी निकलने में समय लगेगा और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में भी समय लगेगा।

ऐसे में देखना होगा कि आखिर धवन के रिप्लेसमेंट के रूप मे किस खिलाड़ी को मौका मिलता है। टी20 में उनकी जगह संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला था। वह अभी तक एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वहीं, वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन के नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं। अभी धवन के बाहर होने को लेकर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान हालांकि सामने नहीं आया है। मयंक अग्रवाल ने टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक जड़कर अपनी मजबूती स्पष्ट की है। ऐसे में उनके नाम पर टीम मैनेजमेंट भरोसा जता सकती है।