एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट की ड्रीम 11 के टॉप-5 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह दी। इसके अलावा उन्होंने तीन गेंदबाजों को जगह। शिखर धवन ने टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को जगह दी।
आईसीसी रिव्यू में शिखर धवन ने विराट कोहली को अपनी ड्रीम वनडे 11 में चुनते हुए उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। धवन ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। कोहली एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे और टी20 मिलाकर 21 मैचों में 1042 रन बनाए हैं। कोहली और रोहित को लेकर धवन ने कहा, ” पहला निःसंदेह विराट हैं। वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और खूब रन बना रहे हैं। रोहित बहुत अनुभवी हैं। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंटों और द्विपक्षीय श्रृंखला में बहुत रन बनाए हैं और वह एक बड़े स्टेज के खिलाड़ी हैं। “
राशिद खान खूब विकेट लेंगे
शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और राशिद खान को अपनी टीम में चुना। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का स्पिनर विश्व कप के दौरान भारत में बहुत प्रभावशाली रहेगा और खूब विकेट लेगा। राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 89 वनडे मैचों में 167 विकेट लिए हैं, जबकि स्टार्क ने 110 वनडे मैचों में 219 विकेट लिए हैं। राशिद और स्टार्क को लेकर कहा, ” मैं मिशेल स्टार्क को चुनूंगा क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। चौथे खिलाड़ी होंगे मिस्ट्री एक्शन वाले राशिद खान। मुझे यकीन है कि वह भारत में बहुत, बहुत प्रभावशाली होंगे और बहुत विकेट लेंगे।”
कैगिसो रबाडा को क्यों चुना
शिखर धवन ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को अपनी वनडे एकादश में मिशेल स्टार्क के जोड़ीदार के तौर पर चुना। रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 89 एकदिवसीय मैचों में 137 विकेट लिए हैं और आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) में धवन के साथ खेलते हैं। उन्होंने रबाडा को लेकर कहा, “मैं शाहीन अफरीदी को नहीं लूंगा क्योंकि तब दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होंगे, इसलिए मैं रबाडा को चुनूंगा। रबाडा के पास अतिरिक्त गति और अतिरिक्त उछाल है जो बल्लेबाजों को परेशान करेगी।”
