पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते साल अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। सालों तक भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन करने वाले शिखर ने अपने बचपन के दिनों में बहुत संघर्ष किया। उन्होंने हाल ही में बताया कि किस तरह वह 10 मिनट बल्लेबाजी करने के लिए कोच के अन्य काम करते हैं।

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वह वंचित बच्चों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने छोटी उम्र में ही एक क्लब के लिए खेलना शुरू कर दिया था, एक साल तक अभ्यास किया और एक साल बाद एक टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला। एक साल तक मैं कई तरह के काम करता रहा, जैसे पिच बनाना, कोचों के लिए चाय लाना और धूप में लंबे समय तक रहना, यह सब इस उम्मीद में कि दिन के अंत में मुझे सिर्फ़ 10 मिनट बल्लेबाजी करने को मिलेंगी।’

शिखर धवन ने वंचित बच्चों के लिए शिखर धवन फाउंडेशन शुरू की है। इस ने फाउंडेशन के माध्यम से धवन का लक्ष्य इन बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना है।

शिखर धवन ने साल 2010 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मुकाबला खेला था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए 167 वनडे मैच खेले और इस दौरान 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे। साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

धवन ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10867 रन बनाए। उन्होंने 34 टेस्ट में 40.61 की औसत से 2315 रन 167 वनडे में मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 के 68 मैचों में 1759 रन बनाए। धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं।

युवराज सिंह ने किनके लिए टीम इंडिया को मौका देने की अपील की, विराट-रोहित के घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी दिया बयान