भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर्स में से एक शिखर धवन इन दिनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। वहीं युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी हैं। शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस वीडियो में धवन भुवनेश्वर कुमार की गर्दन पकड़ते दिख रहे हैं। बता दें कि धवन और भुवनेश्वर दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। धवन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में धवन, भुवनेश्वर और चहल खाने की टेबल पर बैठे हुए हैं।
बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है। धवन इस पर एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं। धवन ने अचानक भुवनेश्वर की गर्दन पकड़ ली, लेकिन भुवी ने झटके से शिखर का हाथ हटा दिया। पीछे बैठे चहल अपने दोनों हाथ उठाकर डांस करने का एक्शन कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं।
धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘फास्ट बॉलर और बैट्समैन में बड़ा फर्क होता है और पीछे स्पिनर से दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।’ धवन के इस वीडियो पर 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, एक हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इससे पहले भी कई फनी वीडियो शेयर कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी मां के जन्मदिन का वीडियो शेयर किया था। इसमें वह डांस करते दिख रहे थे। उन्होंने अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर भी एक शानदार वीडियो शेयर किया था।
शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार के अलावा युजवेंद्र चहल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।