Shardul Thakur: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट मैच गंवा दिया था, लेकिन केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम ने वापसी की और मैच को जीतकर सीरीज बराबर कर ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच गेंदबाजों की वजह से गंवा दिया था, लेकिन इस सीरीज के दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर नहीं खेले थे जिसमें भारत को जीत मिली थी। शार्दुल दूसरे मैच में इंजरी की वजह से बाहर हुए थे, लेकिन पहले मैच में प्रदर्शन की वजह से टेस्ट में उनका क्या भविष्य होगा इसके बारे में मांजरेकर ने बताया।

शार्दुल को अगला टेस्ट खेलने के लिए करना होगा लंबा इंतजार

साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने 19 ओवर में 101 रन लुटाते हुए सिर्फ एक विकेट लिया था। इसके बाद वह इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया था जिन्होंने 4 विकेट हासिल किया था। मांजरेकर ने बताया कि शार्दुल ठाकुर को पहले टेस्ट मैच में खिलाने की वजह क्या थी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया चाहती होगी कि उनकी बल्लेबाजी में गहराई हो और इसे देखते हुए ही उन्हें टीम में शामिल किया गया था। वहीं भारत के एक, तीन और पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी नए थे साथ ही शार्दुल का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड भी अच्छा था। यानी कुल मिलाकर उन्हें टीम में शामिल करना फायदेमंद था।

मांजरेकर ने आगे कहा कि पहले टेस्ट में मिली हार का दोष शार्दुल पर लगाया सही नहीं होगा और मुझे लगता है कि उस टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग नहीं की और इसकी वजह से ही वह टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाए। मांजरेकर ने आगे कहा कि मुझे डर है कि शार्दुल ठाकुर को अपना अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उन्हें अपनी गेंदबाजी पर भी काम करना होगा साथ ही ऐसा भी नहीं था कि उन्होंने बल्ले से 4-50 रन बनाए थे। इन कारणों की वजह से शायद अभी कुछ समय तक वह टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि भारत अब अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के अन्य तरीके खोजेगा।