इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेलने के बाद रणजी ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने भारत की व्हाइट बॉल टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इस ऑलराउंडर की नजर 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है। वह नंबर 8 पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर खेलना चाहते हैं। यानी वह हर्षित राणा का पत्ता साफ करना चाहते हैं। 34 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 47 वनडे, 25 टी20 और 13 टेस्ट खेले हैं। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी मैच दो साल पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
शार्दुल ने भविष्य के सवाल पर कहा, “मेरे लिए जरूरी है कि मैं मैच खेलता रहूं और अच्छा परफॉर्म करता रहूं। भारतीय टीम में वापस आने के लिए मुझे अच्छा मैच जिताने वाला परफॉर्मेंस भी करते रहना होगा, जिससे आखिर में सिलेक्शन में मदद मिलेगी। और हां, वनडे वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में है इसलिए नंबर 8 पर बॉलिंग ऑलराउंडर के लिए जगह खाली हो सकती है। बेशक मैं उस जगह पर नजर रखे हुए हूं।”
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार
शार्दुल ठाकुर ने कहा कि वह भारतीय टीम में सिलेक्शन के लिए कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “जब भी भारतीय टीम को मेरी जरूरत होगी या जब भी मेरा सिलेक्शन होगा मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। मेरी तैयारी ऐसी है कि अगर कल मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाता है, तो मैं तैयार हूं।”
यशस्वी जायसवाल के रणजी ट्रॉफी खेलने की पुष्टि
शार्दुल ठाकुर ने कंफर्म किया कि टेस्ट में भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में मुंबई के लिए खेलेंगे, जो जयपुर में राजस्थान के खिलाफ होगा। ठाकुर ने कहा, “उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी काफी एक्सपीरियंस है। उन्होंने हमें एंटरटेन करने, परफॉर्म करने में कभी निराश नहीं किया। उन्होंने बड़े स्कोर बनाए हैं। हमने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों जगहों पर देखा है।”
