Pakistan vs South Africa 1st Test Match: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक ने कमेंट्री के दौरान एक बड़ी गलती कर दी और उन्होंने पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद को ‘भारत का कप्तान’ कह दिया। यह घटना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन हुई।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल के पहले दिन के 39वें ओवर के बाद शॉन पोलक ने स्टेडियम में एक प्रशंसक को ‘किंग बाबर’ नाम का बैनर पकड़े देखा और इस बात पर हैरानी जताई कि दर्शक सिर्फ बाबर आजम को बल्लेबाजी करते देखने के लिए अपने कप्तान को आउट करवाना चाहते थे। हालांकि उन्होंने गलती से शान मसूद को भारत का कप्तान कह दिया।
पोलक ने कमेंट्री करते हुए कहा कि यही वजह है कि वे (पाकिस्तानी फैंस) नाराज थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वे बाबर आजम को क्रीज पर लाने के लिए भारतीय कप्तान शान मसूद को आउट करना चाहेंगे। आपको इन समर्थकों से बात करनी चाहिए।
शान मसूद पहली पारी में खेल के पहले दिन 48वें ओवर में 76 रन बनाकर प्रीनेलन सुब्रायन की गेंद पर कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बाबर आजम मैदान पर बैटिंग के लिए आए जिनका दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। स्टेडियम में बाबर, बाबर के नारे गूंज रहे थे और दर्शक उनके मैदान पर आने जश्न जमकर मना रहे थे।
इस बीच पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान (62) और सलमान आगा (52) क्रीज पर मौजूद थे और दोनों के बीच नाबाद 114 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इसके अलावा इमाम उल हक ने भी 93 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपने चौथे टेस्ट शतक से चूक गए।