Mohammad Shami Net Worth: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाज हैं और ये बात वो साबित कर चुके हैं। लाला के नाम से मशहूर शमी अपनी जीरो-सीम प्रजेंटेशन के लिए जाने जाते हैं और उनकी ये गेंद बल्लेबाजों को असहज कर देती है जो कभी-कभी तेजी से वापस आती है तो कभी-कभी बल्लेबाजों से दूर चली जाती है। शमी की ये खासियत उन्हें किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ ज्यादा घातक बना देता है।
शमी ने ना सिर्फ भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर बल्कि आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी के खूब प्रभावित किया है और साल 2013 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से उन्होंने अपनी इस क्षमता के दम पर खूब कमाई भी की है। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में शुरुआत के कुछ मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला और उन्होंने 7 पारियों में ही 24 विकेट झटके और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया। इस इवेंट में उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड भी तोड़ा था और वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे।
मोहम्मद शमी की नेट वर्थ है 47 करोड़ रुपये
शमी को 9 जनवरी 2024 को मैदान पर उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए भारत के राष्ट्रपति के द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और उन्होंने बीसीसीआई के द्वारा आयोजन NAMAN अवॉर्ड के दूसरे सीजन में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का पुरस्कार भी जीता। शमी अपने खेल के दम पर खूब कमाई करते हैं और अब तक उनका कुल नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये है। शमी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा आईपीएल के जरिए कमाते हैं साथ ही साथ बीसीसीआई के अनुबंध से भी उन्हें मोटी रकम मिलती है। इसके अलावा वो एड के जरिए भी कमाते हैं और उनकी कमाई मैच की फीस से भी होती है।
शमी के पास है शानदार फॉर्महाउस
मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने गृहनगर में एक खूबसूरत फार्महाउस बनवाया है। यह घर काफी बड़ा है और 150 बीघे में फैला हुआ है। उनकी इस संपत्ति की अनुमानित मूल्य कीमत करीब 12-15 करोड़ रुपये है। फार्महाउस में कई पिच हैं जहां शमी अभ्यास भी करते हैं। इस भारतीय क्रिकेटर का आलीशान घर अलीनगर इलाके में है। शमी के पास कई शानदार गाड़ियां हैं जिसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जैगुआर एफ टाइप और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी खूबसूरत कारें शामिल हैं। उनकी सभी कारों की कुल कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये के बराबर है। शमी चैरिटी भी जमकर करते हैं और लॉकडाउन के वक्त उन्होंने कई जरूरतमंदो की जमकर मदद की थी।