वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शमी के इस घांसू प्रदर्शन के बाद उन्हें नवंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। हालांकि शमी के लिए यह अवॉर्ड जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाली कंगारू टीम के दो खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। शमी के साथ इस पुरस्कार के लिए ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड को भी चुना गया है।

शमी की टक्कर हेड और मैक्सवेल के साथ

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में खेले गए इस प्रतियोगिता में नवंबर के महीने में शमी ने कुल 15 विकेट लिए थे और उनका औसत 12.06 का रहा था जबकि इकॉनामी रेट 5.68 का था। वैसे शमी ने इस टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में ही 24 विकेट लिए थे। नवंबर महीने में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने का कमाल किया था जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

ट्रेविस हेड की बात करें तो उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप काफी अच्छा बीता था और नवंबर महीने में उन्होंने अपनी टीम के लिए 5 मैचों में 220 रन बनाए थे। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली थी और इसमें भी फाइनल मैच में भारत के खिलाफ उनकी पारी यागदार रही थी जिसमें उन्होंने 120 गेंदों पर 137 रन बनाए थे। वहीं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदें पर 62 रन की अहम पारी अपनी टीम के लिए खेली थी।

ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले महीने कंगारू टीम के लिए तीन वनडे मैचों में 152.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 204 की औसत से 204 रन बनाए, साथ ही दो विकेट भी लिए। वहीं इसके बाद भारत के लिए खिलाफ खेले पांच मैचों की टी20आई सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 207.14 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए। नवंबर में ही वर्ल्ड कप के दौरान मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन की यागदार पारी खेली थी और इस दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए थे।